Antilia (Ambani's Home)
Antilia was designed by Chicago-based architects Perkins and Will, with the Australian-based construction company Leighton Holdings taking charge of its construction. The home has 27 floors with extra-high ceilings. (Other buildings of equivalent height may have as many as 60 floors) The home was also designed to survive an earthquake rated 8 on the Richter scale. It is considered by some to be the tallest single-family house in the world. Because it includes space for a staff of 600, others reserve that honour for a house meant to be occupied only by a single family.
Mukesh Ambani
Mukesh Dhirubhai Ambani (born 19 April 1957) is an Indian business magnate who is the chairman, managing director and largest shareholder of Reliance Industries Limited (RIL), a Fortune Global 500 company and India's most valuable company by market value. He holds a 44.7% stake in the company. RIL deals mainly in refining, petrochemicals, and in the oil and gas sectors. Reliance Retail Ltd., another subsidiary, is the largest retailer in India.
He is the elder son of the late Dhirubhai Ambani and Kokilaben Ambani and the brother of Anil Ambani. In 2016, he was ranked 38, and is the only Indian businessman, on Forbes' list of the world's most powerful people. As of 2016, Ambani has consistently held the title of India's richest person on the magazine's list for ten years. Through Reliance, he also owns the Indian Premier League franchise Mumbai Indians. In 2012, Forbes named him one of the richest sports owners in the world. He resides at the Antilia Building, one of the world's most expensive private residences. Its value is close to $1 billion. As of 2015, Ambani ranked fifth among India's philanthropists, according to China’s Hurun Research Institute.
साउथ मुंबई में पेडर रोड नाम की एक जगह है। ऐसा माना जाता है कि ये मुंबई का सबसे पॉश इलाका है। बोले तो इस रोड से गुजरते हुए आप जब टैक्सी/ऑटो के बाहर झाकेंगे तो एकाएक आपकी नजर एक ऐसी इमारत पर थम जाएगी जिसे लोग 'एंटीलिया' के नाम से जानते हैं। यह आशियाना है बिजनेस जगत के बादशाह मुकेश अंबानी का। बिल्कुल सही समझे आप। अंबानी परिवार यहां पर ही रहता है। यह 27 मंजिला इमारत दुनिया की बेहतरीन इमारतों में से एक है।
अब जरा सोचिये, आजकल तो 1BHK में रहने वाले लोगों के घर के सामने कचरा गाड़ी आकर खड़ी हो जाती है। ऐसे में अंबानी का घर तो इस हिसाब से पूरा जिला घोषित हो जाना चाहिए। चूंकि घर इतना बड़ा है तो कचरा भी उतना ही निकलता होगा।
फिर इसका क्या किया जाता होगा। आज हम आपके लिए 'एंटीलिया' से जुड़ी कुछ रोचक बातें लेकर आए हैं। आप बस ध्यान से पढ़िएगा। दोस्तों को बताने के काम आएंगी।
फिल्मों में अक्सर मुंबई का सीन दिखाया जाता है। कार की खिड़की से लड़की बाहर झांकती है। कैमरा फोकस करता है, सड़क के दोनों ओर खड़ी ऊंची-ऊंची इमारतों पर।
एक ऐसी ही आलीशान इमारत है मुकेश अम्बानी की। ये घर देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। इसकी देखरेख के लिए 600 से भी ज्यादा नौकर रखे गए हैं।
तस्वीर में आप 'एंटीलिया' का ओपनिंग गेट देख सकते हैं। इस घर में 168 कार खड़ी करने की जगह के साथ-साथ इसकी छत पर तीन हेलीपैड भी मौजूद हैं।
मुकेश अंबानी और उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर रहना पसंद करते हैं ताकि उन्हें सूर्य का प्रकाश मिल सके।
अब यह बात तो सभी जानते हैं कि इस अालीशान घर की हर चीज खास है। Forbes के मुताबिक मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 86 देशों की GDP से ज्यादा है।
मगर अभी भी सवाल तो वही है कि यहां के कचरे का क्या होता होगा?
चलिए आपको बता देते हैं कि मुकेश अंबानी के घर का कचरा फेंका नहीं जाता। अब ये तो और भी हैरत वाली बात होगी कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाता होगा ?
अंबानी की हर चीज कमाल की होती है। ऐसे में 'स्वच्छ भारत अभियान' में इनका सहयोग तो बनता है।
ऐसे में यदि ये भी कचरा यहां-वहां फेंक देंगे तो पीएम साहब नाराज हो जाएंगे ना। You know both are gujjus, हा..हा..हा..। वैसे कचरे का होता है ऐसा उपयोग।
अंबानी के घर में एक खास सिस्टम के तहत कचरे से बिजली बनाई जाती है। लो भाईसाहब, बोला था ना कि हर बात कमाल है। देख लीजिए आप।
इतना बड़ा घर है तो बिजली भी उतनी ही लगती होगी। तभी तो कचरे से भी बिजली बन रही है। इसे कहते हैं बिजनेस माइंड का सही इस्तेमाल।
'एंटीलिया' में जितना भी कचरा निकलता है, उसमें से सबसे पहले सूखे और गीले कचरे को अलग किया जाता है। उसके बाद स्पेशल मैकेनिज्म के तहत इसी से बिजली बनाई जाती है।
अंबानी का हर काम हटके है। घर, बिजनेस, नौकर और कचरा। नौकर से याद आया कुछ समय पहले इनके ड्राइवर की सैलरी को लेकर भी खूब न्यूज सामने आई थी। आपको पता है अंबानी के ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है। आपको बता दें कि उनके एक ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपए महीने से ज्यादा की होती है।
News Source : GyanChand
No comments:
Post a Comment