Sunday 26 November 2017

26/11 ANNIVERSARY: FROM AMITABH BACHCHAN TO SMRITI IRANI, BOLLYWOOD STARS AND POLITICIANS PAY HOMAGE TO VICTIMS




Mumbai: Bollywood celebrities including Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor and Suniel Shetty on Sunday paid homage to the victims of 26/11 Mumbai terror attack on its ninth anniversary and said the masterminds behind the bloodbath must not be forgiven.

A total of 166 Indians and foreigners were killed and more than 300 injured when terrorists from Pakistan-based Lashkar-e-Taiba launched a series of attacks on India's commercial capital on November 26, 2008.


Here's what the celebrities said on Twitter : 


Amitabh Bachchan: 26/11. A terrible reminder of the attacks on our very souls... And our reaction and response to it.

Rishi Kapoor: And the perpetrators of this heinous crime still live!

Anupam Kher: 26/11 attacks on our country. Never forgive, never forget.

Suniel Shetty: Not just faces and names, but sagas of selfless service to the city and the nation! Saluting the martyrs of 26/11. 

Raveena Tandon: 26/11. Never forget, never forgive. Justice for 26/11. Evil still roams free.


Renuka Shahane: To all the innocent civilians, police personnel, NSG officers who lost their lives on 26/11 a heartfelt remembrance.

Ali Fazal: My prayers to all those lives lost that day. To those who lost their loved ones. And some of my acquaintances who didn't survive. That day was connected to all of us. 


Rajkummar Rao: A big salute.

Smriti Irani: They brought terror to our shores & were met with the sheer will of our forces to protect the sovereignty & integrity of India. Homage to all victims of 26/11 & gratitude to those who protected us then and continue to do so now.



Rajyavardhan Rathore: On the 9th anniversary of #MumbaiTerrorAttack, a humble prayer for security personnel who gave their lives protecting us. As we share the grief of the families who lost their loved ones, let us all resolve to eliminate terrorism in all forms and make India a safer, better nation. 

Mumbai Police: To the 166 lives lost...to over 239 injured...to the innumerable memories etched on the firmament forever and to Mumbai, the city which picked up its pieces and started stronger than ever - A Salute and A Bow of Gratitude from Mumbai Police!


President Ram Nath Kovind: On the ninth anniversary of the Mumbai terror attacks, we mourn with the families that lost their dear ones and we recall with gratitude the security personnel who gave their lives in the battle against evil. We renew our resolve to take on, defeat and eliminate terrorism in all forms -- and to make our people, our country and our world safer.

'जय श्रीकृष्ण' में 'कन्हैया' का रोल निभाने वाली बाल कलाकार धृति अब दिखने लगी है ऐसी


बहुत से बाल कलाकारों को आप टीवी और फिल्मी परदे पर देखते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमेशा के लिए अपनी छाप दर्शकों के दिल और दिमाग पर छोड़ जाते हैं। ऐसी ही एक बाल कलाकार है धृति। वो कभी सीरियल 'जय श्रीकृष्ण' में नजर आई थीं। अब इस सीरियल को खत्म हुए 8 साल बीत गए हैं। धृति भी बड़ी हो गई है।

मगर अब धृति क्या बनना चाहती है? वो क्या पसंद करती है? कौन सी चीज उन्हें खरीदना है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब इस स्टोरी के जरिए हम आपके लिए खोजने की कोशिश करेंगे। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं यह पूरा मामला।

हमें पूरा विश्वास है कि धृति का यह अंदाज भी आपको लुभाएगा।

आपको ये तस्वीर देखकर कुछ याद आया। साल 2008-09 के बीच कलर्स चैनल पर सीरियल 'जय श्रीकृष्ण' प्रसारित होता था। उस समय श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था धृति भाटिया ने।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में धृति ने बताया कि, 'जब उन्होंने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था तो वो काफी छोटी थी। मगर हां, इतना जरूर याद है कि सेट पर सभी लोग उन्हें भगवान की तरह की ट्रीट करते थे।'

Saturday 25 November 2017

...तो ऐसा होता है मुकेश अंबानी के घर के कचरे का इस्तेमाल, जानकर चौंक मत जाना ! कचरे तक को वेस्ट नहीं होने दिया जाता है।


Antilia (Ambani's Home)

Antilia was designed by Chicago-based architects Perkins and Will, with the Australian-based construction company Leighton Holdings taking charge of its construction. The home has 27 floors with extra-high ceilings. (Other buildings of equivalent height may have as many as 60 floors) The home was also designed to survive an earthquake rated 8 on the Richter scale. It is considered by some to be the tallest single-family house in the world. Because it includes space for a staff of 600, others reserve that honour for a house meant to be occupied only by a single family.

Mukesh Ambani

Mukesh Dhirubhai Ambani (born 19 April 1957) is an Indian business magnate who is the chairman, managing director and largest shareholder of Reliance Industries Limited (RIL), a Fortune Global 500 company and India's most valuable company by market value. He holds a 44.7% stake in the company. RIL deals mainly in refining, petrochemicals, and in the oil and gas sectors. Reliance Retail Ltd., another subsidiary, is the largest retailer in India.
He is the elder son of the late Dhirubhai Ambani and Kokilaben Ambani and the brother of Anil Ambani. In 2016, he was ranked 38, and is the only Indian businessman, on Forbes' list of the world's most powerful people. As of 2016, Ambani has consistently held the title of India's richest person on the magazine's list for ten years. Through Reliance, he also owns the Indian Premier League franchise Mumbai Indians. In 2012, Forbes named him one of the richest sports owners in the world. He resides at the Antilia Building, one of the world's most expensive private residences. Its value is close to $1 billion. As of 2015, Ambani ranked fifth among India's philanthropists, according to China’s Hurun Research Institute.

साउथ मुंबई में पेडर रोड नाम की एक जगह है। ऐसा माना जाता है कि ये मुंबई का सबसे पॉश इलाका है। बोले तो इस रोड से गुजरते हुए आप जब टैक्सी/ऑटो के बाहर झाकेंगे तो एकाएक आपकी नजर एक ऐसी इमारत पर थम जाएगी जिसे लोग 'एंटीलिया' के नाम से जानते हैं। यह आशियाना है बिजनेस जगत के बादशाह मुकेश अंबानी का। बिल्कुल सही समझे आप। अंबानी परिवार यहां पर ही रहता है। यह 27 मंजिला इमारत दुनिया की बेहतरीन इमारतों में से एक है।

अब जरा सोचिये, आजकल तो 1BHK में रहने वाले लोगों के घर के सामने कचरा गाड़ी आकर खड़ी हो जाती है। ऐसे में अंबानी का घर तो इस हिसाब से पूरा जिला घोषित हो जाना चाहिए। चूंकि घर इतना बड़ा है तो कचरा भी उतना ही निकलता होगा। 

फिर इसका क्या किया जाता होगा। आज हम आपके लिए 'एंटीलिया' से जुड़ी कुछ रोचक बातें लेकर आए हैं। आप बस ध्यान से पढ़िएगा। दोस्तों को बताने के काम आएंगी।


फिल्मों में अक्सर मुंबई का सीन दिखाया जाता है। कार की खिड़की से लड़की बाहर झांकती है। कैमरा फोकस करता है, सड़क के दोनों ओर खड़ी ऊंची-ऊंची इमारतों पर।


एक ऐसी ही आलीशान इमारत है मुकेश अम्बानी की। ये घर देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। इसकी देखरेख के लिए 600 से भी ज्यादा नौकर रखे गए हैं।



तस्वीर में आप 'एंटीलिया' का ओपनिंग गेट देख सकते हैं। इस घर में 168 कार खड़ी करने की जगह के साथ-साथ इसकी छत पर तीन हेलीपैड भी मौजूद हैं।


मुकेश अंबानी और उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर रहना पसंद करते हैं ताकि उन्हें सूर्य का प्रकाश मिल सके।


अब यह बात तो सभी जानते हैं कि इस अालीशान घर की हर चीज खास है। Forbes के मुताबिक मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 86 देशों की GDP से ज्यादा है।


मगर अभी भी सवाल तो वही है कि यहां के कचरे का क्या होता होगा?



चलिए आपको बता देते हैं कि मुकेश अंबानी के घर का कचरा फेंका नहीं जाता। अब ये तो और भी हैरत वाली बात होगी कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाता होगा ?


अंबानी की हर चीज कमाल की होती है। ऐसे में 'स्वच्छ भारत अभियान' में इनका सहयोग तो बनता है।




ऐसे में यदि ये भी कचरा यहां-वहां फेंक देंगे तो पीएम साहब नाराज हो जाएंगे ना। You know both are gujjus, हा..हा..हा..। वैसे कचरे का होता है ऐसा उपयोग।


अंबानी के घर में एक खास सिस्टम के तहत कचरे से बिजली बनाई जाती है। लो भाईसाहब, बोला था ना कि हर बात कमाल है। देख लीजिए आप।


इतना बड़ा घर है तो बिजली भी उतनी ही लगती होगी। तभी तो कचरे से भी बिजली बन रही है। इसे कहते हैं बिजनेस माइंड का सही इस्तेमाल।

'एंटीलिया' में जितना भी कचरा निकलता है, उसमें से सबसे पहले सूखे और गीले कचरे को अलग किया जाता है। उसके बाद स्पेशल मैकेनिज्म के तहत इसी से बिजली बनाई जाती है।

अंबानी का हर काम हटके है। घर, बिजनेस, नौकर और कचरा। नौकर से याद आया कुछ समय पहले इनके ड्राइवर की सैलरी को लेकर भी खूब न्यूज सामने आई थी। आपको पता है अंबानी के ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है। आपको बता दें कि उनके एक ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपए महीने से ज्यादा की होती है।




News Source : GyanChand

ये हैं वे पाकिस्तानी सितारे जिन्होंने ठुकराई थी बॉलीवुड फिल्में, जानिए इसके कारण

पाकिस्तानी सितारे

क्या आप मानते हैं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने के ज्यादा मौके मिलते हैं?



पाकिस्तानी सितारे जिन्होंने ठुकराई थी बॉलीवुड फिल्में



बॉलीवुड में काम करना हर किसी का सपना होता है, क्योंकि यहां पर फिल्म स्टार्स को दर्शकों से जितना प्यार मिलता है उतना शायद ही किसी और इंडस्ट्री में मिलता हो। यही वजह है कि पाकिस्तानी टीवी और फिल्मों के स्टार्स भी बॉलीवुड में आकर काम करते हैं। अपना करियर संवारने की कोशिश करते हैं।

मगर दूसरी ओर पाकिस्तानी फिल्म एक्टर्स का एक तबका ऐसा भी है, जिन्हें कई बार बॉलीवुड में काम करने का ऑफर तो मिला लेकिन अलग-अलग कारणों से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के ऑफर्स को ठुकरा दिया।

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स से जुड़ी जानकारियां लेकर आए हैं। आप भी पढ़ लीजिए। कुछ चेहरे आपके भी फेवरेट हो सकते हैं। चलिए अब देर मत कीजिए। आइए जानते हैं पूरा मामला। 


महविश हयात 

पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस महविश हयात को बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' में जिमी के अपोजिट साइन किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।


फहाद मुस्तफा
पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर फहाद मुस्तफा को बॉलीवुड फिल्म में लीड किरदार ऑफर किया गया था मगर फहाद ने इनकार कर दिया था।

सजल अली
श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में नजर आई सजल अली का बॉलीवुड में डेब्यू करने का कोई प्लान नहीं था। इसके पहले उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन सजल ने उन्हें ठुकरा दिया था।

फैज़ल कुरैशी
पाकिस्तानी एक्टर्स फैज़ल कुरैशी ने बॉलीवुड फिल्म्स सिर्फ इसलिए ठुकरा दी क्योंकि अगर बॉलीवुड फिल्म में उनका किरदार अच्छा नहीं हुआ तो उनके पाकिस्तानी फैंस नाराज हो जाएंगे।

सनम जंग
सनम जंग ने कई बार ये दावा किया कि उन्हें पहले भी बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं मगर बोल्ड सीन्स की वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।


हमजा अली अब्बासी
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ काम करने का सपना हर एक कलाकार का होता है। लेकिन जब पाकिस्तानी फिल्म कलाकार हमजा अली को अक्षय की फिल्म 'बेबी' में काम करने का मौका मिला तो हमजा ने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया।


सबा कमर
एक्ट्रेस सबा कमर को सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' और अभिषेक बच्चन स्टारर 'दिल्ली 6' में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने उन ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया। बाद में सबा, इरफ़ान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' में दिखाई दी और काफी सराही गई।


हुमायूँ सईद
हुमायूँ सईद ने कभी इस बात की वजह कभी नहीं बताई कि वे बॉलीवुड फिल्मों को बार-बार मना क्यों कर देते हैं।


उर्वा होकेन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन को बॉलीवुड फिल्म 'अजहर' में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन 23 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया।

फवाद खान
'खूबसूरत' में सोनम कपूर के अपोजिट नजर आए फवाद खान ने सोनम कपूर की बहन रिया कपूर डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'बैटल फॉर बिटोरा' में काम करने से इनकार कर दिया था।

फातिमा फांदी
पाकिस्तानी टीवी सीरियल 'काश मैं तेरी बेटी ना होती' से प्रसिद्धि पाने वाली फातिमा का ये सीरियल इतना सुपरहिट रहा कि फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने फातिमा को अपनी अगली फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। लेकिन फातिमा ने अनीस का ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया।

शान शाहिद

शान शाहिद ने बॉलीवुड फिल्म में काम करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनका कहना है कि वो खुद को हिंदुस्तान का आतंकवादी नहीं बनाना चाहते।


X --- X --- X --- X


तो देखा आपने जहां कई पाक कलाकार बॉलीवुड में काम करने के लिए उतावले रहते हैं वहीं इन कलाकारों ने बॉलीवुड में मिले अच्छे ऑफर को ठुकरा दिया।



कुछ बॉलीवुड कलाकारों के चेहरे जुड़वां की तरह ही हैं। लेकिन अलग अलग डीएनए और व्यक्तित्व है।


John Abraham




Nana Patekar




Prabhas





Ranveer Singh




Ranbir Kapoor





Salman Khan





Shantanu Mukherjee (Singar : Shan)




Shah Rukh Khan




Saif Ali Khan



रेस्त्रां में लड़की देखकर दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, प्रपोज करने के लिए अपनाया था यह तरीका !

ऐसी है बॉबी देओल की लव स्टोरी।


1995 में एक फिल्म आई थी 'बरसात'। इस फिल्म के 'नहीं ये हो नहीं सकता', 'लव तुझे लव मैं' और 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' जैसे गाने आज भी 90 के दशक के टीनेजर्स और युवाओं को याद होंगे। 

इस फिल्म की एक खास बात यह थी कि फिल्म से 18 साल का एक लड़का एक्टिंग डेब्यू कर रहा था। यह लड़का कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर धर्मेंद्र पाजी के छोटाे बेटे बॉबी देओल थे। बॉबी ने अपनी पहली ही फिल्म से लड़कियों को दीवाना बना दिया था। उनकी स्माइल पर तो सभी का दिल आ गया था। 

फीमेल फैंस का दिल धड़कना ही शुरू हुआ था कि बॉबी की शादी की खबर आ गई। फैंस तो ठीक कोई और एक्ट्रेस भी उनके साथ अफेयर नहीं कर पाई। बॉबी देओल की शादी भले ही जल्दी हुई हो, मगर यह लव मैरिज थी। बॉबी देओल की लव स्टोरी बड़ी ही इंटरेस्टिंग है। यह आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज जान लीजिए, मौका अच्छा है।


पहली फिल्म के लिए अवार्ड 



'बरसात' के लिए बॉबी देओल को 'फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड' मिला था। गौरतलब है कि 'बरसात' से पहले भी बॉबी 1977 की फिल्म 'धरम-वीर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे।


फिर मिला प्यार 


'बरसात' ने बॉबी को सुपरस्टार बना दिया। वो फिल्म की सफलता को एन्जॉय कर रहे थे, तभी उनकी जिंदगी में एक और खुशी ने दस्तक दे दी। इसके बारे में उन्होंने शायद ही सोचा था।


News Source : GyanChand

Popular Posts (Last 30 Days)

Popular News (All Ever Green)