Thursday, 25 January 2018

पद्मावत का बिहार के 38 जिलों में विरोध, अखिलेश बोले- BJP के ही लोग ही हिंसा के लिए जिम्मेदार


- करणी सेना का चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह खंगारोत गिरफ्तार किया गया। बाकी पदाधिकारी अंडरग्राउंड हो हुए। जौहर की चेतावनी के चलते चित्तौड़गढ़ दुर्ग फिर बंद हुआ। महिलाओं को अंदर नहीं जाने देने पर नारेबाजी और तोड़फोड़ भी हुई। सीकर में भी तोड़फोड़ हुई।

- राजपूतों ने निम्बाहेड़ा में टायर जलाकर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम किया। संजय लीला भंसाली के विरोध में और महारानी पद्मिनी के सम्मान में नारेबाजी की। हरियाणा

- बुधवार को जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की बस पर बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। करीब 60 प्रोटेस्टर्स ने बस को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा। जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो उस पर पथराव किया गया। बस स्टाफर्स ने बच्चों को हमले से बचने के लिए सीटों के पीछे छिपने को कहा। ड्राइवर ने बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए बस को रोका नहीं।


- प्रदेश के कई शहरों में सिनेमा मालिक पद्मावत की स्क्रीनिंग को लेकर अब भी पशोपेश में हैं। उधर, फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद सरकार ने मॉल और मल्टीप्लेक्स को सुरक्षा मुहैया कराई है। गुड़गांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और पलवल में कुछ जगहों पर एहतियातन धारा 144 लगाई गई है। गुड़गांव के सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के 200 मीटर दायरे में प्रदर्शनों पर पूरी तरह से रोक है। उत्तर प्रदेश

- मेरठ में पीवीएस मॉल पर पथराव कर काफी तोड़फोड़। 10-12 नकाबपोश हमलावर बाइक पर आए थे। यहां बुधवार शाम कई स्क्रीन पर पद्मावत के दो प्री रिलीज शो होने थे। मथुरा में भूतेश्वर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। लखनऊ में थिएटर और मॉल्स में प्रदर्शन हुए। गुजरात


- गुजरात के अहमदाबाद में राजपूत संगठन के लोगों ने मंगलवार रात कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। तीन से चार मॉल में तोड़फोड़ और पथराव हुआ। आगजनी के 50 आरोपी पकड़े गए। कई इलाकों में जाम लगा। एक बस में तोड़फोड़ की गई। जूनागढ़ में गुरुवार को बंद का एलान किया गया है। आरएएफ ने अहमदाबाद में फ्लैग मार्च किया। महाराष्ट्र

- महाराष्ट्र में कई जगह प्रदर्शन हुए। फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ करने वाले 30 लोग हिरासत में लिए गए। जम्मू


- जम्मू में एक सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर पर पथराव हुआ। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। मध्यप्रदेश

- ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना में प्रदर्शन हुए। भोपाल के एक व्यस्त चौराहे पर कार जला दी गई। इंदौर में वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को क्या हुआ?

- जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खनविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने पद्मावत को रिलीज से रोकने के लिए बुधवार को एक और पिटीशन दायर की गई। इस पर 29 जनवरी को सुनावई होगी। फिल्म को लेकर विवाद क्या है?

- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts (Last 30 Days)

Popular News (All Ever Green)