Saturday 18 November 2017

Narendra Modi govt's new mission - to link 1 billion UIDs with 1 billion bank A/Cs with 1 billion mobiles.



सरकार का नया टारगेट- 1 अरब मोबाइल 
और बैंक खातों से जोड़ा जाएगा आधार

मूडीज की ईज ऑफ डूंईंग रैंकिंग्स लिस्ट में भारत को 30 पायदान उछाल मिलने के बाद मोदी सरकार एक बड़े प्लान में जुट गई है। मोदी सरकार 'एक अरब-एक अरब-एक अरब' के विजन को पूरा करने की हर कोशिश कर रही है। विजन के हिसाब में एक अरब आधार नंबरों को एक अरब बैंक खातों और एक अरब मोबाइल से लिंक करने का प्लान बनाया जा रहा है।



दरसलअ, मूडीज की ओर से जीएसटी, नोटबंदी और आधार लिंक की तारीफ की गई है और इसी ऐवज में केंद्र सरकार अपने इस प्लान पर जोर देने लग गई है।



'वन प्लस-वन प्लस-वन प्लस' के इस विजन को हासिल करने की अटकलें सरकारी महकमे में गूंजने लगी हैं, हालांकि इसे पूरा करने की कोई तारीख तय नहीं रखी गई है। सरकार के इस प्लान पर जोर देने के और भी कारण है, पहला 6 लाख करोड़ रुपये के बड़े नोटों का चलन से बाहर होना है।




पिछले साल पीएम मोदी ने जब नोटबंदी का ऐलान किया था उस वक्त नोटों की कीमत 15.44 लाख करोड़ रुपये थी, जो कि इस साल सितंबर तक 12 लाख करोड़ रुपये रह गई। अगर नोटबंदी नहीं लागू होती तो ये बड़े नोटों की ये कीमत करीब 18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती थी, लेकिन अब वह घटकर 6 लाख करोड़ रह गई है।



नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों के चलते पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार को विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मूडीज की ओर से सकारात्मक पहलू आने के बाद सरकार को मजबूत स्थिति मिली है। मूडीज की माने तो सरकार के ये कदम अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है।


News Source : Amar Ujala







New Delhi: Backed by Moody's rating upgrade and 30-spot rise in 'ease of doing business', the central government is mulling over a plan to next come up with "1 billion-1 billion-1 billion" connectivity vision.

As per a report in Times of India, the program aims at linking one billion bank accounts to one billion Aadhaar numbers and one billion mobiles.

Nevertheless, there are no immediate deadlines put in place to achieve the target.

Pinning faith in the continued progress on economic front backed by institutional reforms, Moody`s Investor Services on Friday lifted the Government of India`s local and foreign currency debt ratings to Baa2 from Baa3.

The rating agency said that the reforms will improve the business climate in the country and raise productivity. 

Moody`s also changed its rating outlook to stable from positive, saying that at the Baa2 level the risks to India`s credit profile were broadly balanced. 


News Source : ZEE News

No comments:

Post a Comment

Popular Posts (Last 30 Days)

Popular News (All Ever Green)